भास्कर न्यूज | रावतभाटा (चित्तौड़गढ़)चित्ताैड़गढ़ से रावतभाटा हाेकर काेटा जा रही राेडवेज बस काे टायर पंक्चर हाेने के बावजूद ड्राइवर चलाता रहा। इस बीच यात्रियाें ने विराेध भी किया, लेकिन चालक पर कोई फर्क नहीं पड़ा। तेज रफ्तार बस काेलीपुरा घाटी में अनियंत्रित हाे गई और सड़क से उतरकर वन विभाग की दीवार व पेड़ से टकरा गई। इससे बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए, जिन्हें काेटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यदि बस दीवार व पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यात्रियों ने इसको लेकर चालक-परिचालक के खिलाफ विरोध जताया और पुलिस केस भी दर्ज करवाया। साथ ही चालक के नशे में होने का भी आरोप लगाया है।चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो की बस मंगलवार को चित्तौड़गढ़ से कोटा जाने के लिए दोपहर में यहां पहुंची थी। यहां से बस दोपहर 1.30 बजे कोटा के लिए रवाना हुई। बस कोलीपुरा घाटे पर पंक्चर हो गई, लेकिन चालक महेंद्र मीणा बस को चलाता रहा। यात्री बस को रोकने की कहते रहे, लेकिन चालक ने किसी की नहीं सुनी और बस चलाता रहा। आखिर कोलीपुरा घाटे पर वन विभाग की चौकी के पास मोड़ पर बस असंतुलित होकर सड़क से उतर गई। घाटी में गिरती बस वन विभाग की दीवार और पेड़ से टकरा कर रुक गई। भीषण गर्मी में हुई दुर्घटना से बस में चीख-पुकार मच गई। घायल यात्रियों को निजी साधनों से कोटा अस्पताल पहुंचाया गया। कई यात्री दूसरी बस में कोटा पहुंचे। एक यात्री रावतभाटा में उपचार कराने पहुंचा।यात्रियों ने बताया कि बस के चालक साइड का पहिया पंक्चर हो गया था। चालक महेंद्र मीणा व परिचालक को भी बस रोकने के लिए कहा, लेकिन दोनों ने यात्रियों की बात पर ध्यान नहीं दिया। परिचालक ने कहा देर हो रही है, आगे देखेंगे। कुछ लोगों ने चालक के नशे में होने की बात कही। यात्री ने यह भी बताया कि यदि बस घाटी की तरफ पलट जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी।कोलीपुरा घाटे पर जहां बस टकराई, वहां पर मोबाइल का नेटवर्क भी नहीं मिलता। टक्कर लगते ही यहां अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बताया कि कई लोगों के पास पीने का पानी नहीं था। कई महिलाएं अकेली थी, उनके साथ छोटे बच्चे भी थे। दोपहर में 47 डिग्री तापमान था। ऐसे में जंगल में लोगों का हाल बेहाल था। सूचना मिलने पर रावतभाटा से कई लोग मौके पर पहुंचे।कोटा आरके पुरम में दर्ज हुआ केसघटना कोटा के थाना आरकेपुरम क्षेत्र की है। इस मामले में मुद्दसर अहमद की तरफ से चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मुद्दसर अहमद की भाभी आरजू खानम, डेढ़ साल की भतीजी भी घायल हुई है। इन्हें कोटा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Source: Dainik Bhaskar June 12, 2019 03:00 UTC